जालौन। निवेश पर रकम दोगुना करने का लालच देने वाली चिटफंड के भागने पर निवेशक परेशान हैं। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोगों ने राष्ट्रपति व उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन सीओ को देकर कंपनी में जमा रकम वापस दिलाने की मांग की है।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के राष्ट्रीय महासचिव गिरींद्र कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में जहांगीर बक्स मंसूरी, ब्रजकिशोर, अशोक, लज्जाराम, हरदयाल शाक्यवार, राजेश कुमार सिंह, रामबरन, संतोष कुमार, प्रभात कुमार, अभिषेक सोनी, पुनीत, अरविंद, विवेक, मोहित, गौरव, प्रमोद, योगेशचंद्र आदि ने राष्ट्रपति व उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन सीओ शैलेंद्र बाजपेई को सौंपकर आरोप लगाया कि एलयूसीसी नामक चिटफंड कंपनी में निवेशकों से रकम जमा कराई। रकम जमा होने के बाद कंपनी अपनी शाखाओं में ताला डालकर भाग गर्ठ। इससे निवेशकों की रकम डूब गई। 31 दिसंबर 2024 से कार्यालय में ताला लटकने के कारण निवेशक परेशान हैं और रकम वापस पाने के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने अविनियमित योजनाएं पाबंदी कानून 2019, वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 एवं चिटफंड कंपनियों से पीड़ितों द्वारा जमा की गई रकम को बुडस अधिनियम 2019 के तहत वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसी कंपनियों से ठगी के शिकार होने से बचाने के लिए कठोर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई है।
फोटो परिचय:सीओ को ज्ञापन सौंपते संगठन के सदस्य।
Post a Comment