शराब के गोदाम पर पुलिस का छापा जांच शुरू



0 काफी समय से शराब की दुकानों पर गड़बड़ी की खबरें हो रही थी प्रकाशित आबकारी निरीक्षक उरई दिख रहे थे सुस्त*
उरई(जालौन)! क्षेत्राधिकारी ने शराब के गोदाम पर सूचना मिलने के बाद आज दोपहर मारा छापा। उरई सीओ अर्चना सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित एक अंग्रेजी शराब के गोदाम पर की गई। जहां 2022-23 का पुराना स्टॉक रखे होने की गोपनीय सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही सीओ अर्चना सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम और स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा। छापेमारी के दौरान गोदाम में रखी शराब की पेटियों और स्टॉक का एक-एक कर मिलान शुरू कर दिया। पुलिस और आबकारी विभाग अभी भी मामले की जांच कर रही है।
सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गोदाम में पुराना स्टॉक अवैध रूप से रखा गया है। इसी के आधार पर जांच की जा रही है। फिलहाल गोदाम को सील नहीं किया गया है, लेकिन स्टॉक और दस्तावेजों के मिलान के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें गोदाम में मौजूद हैं। गोदाम में रखी हजारों पेटियों के बिल बैच नंबर और निर्माण तिथि की जांच की जा रही है। इस दौरान विभागीय रिकॉर्ड के साथ स्टॉक का मिलान भी किया जा रहा है। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं बिना अनुमति के पुरानी शराब को तो नहीं रखा गया है।
 यदि जांच के बाद 2022-23 की एक्सपायर्ड या अवैध शराब मिलने की पुष्टि होती है, तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी की खबर फैलते ही शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध या एक्सपायर्ड स्टॉक रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जालौन प्रशासन की यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post