कदौरा(जालौन)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान के अंतर्गत शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन बुधवार को यशोदा पैलेस कदौरा में ब्लाक इकाई द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पुष्प अर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक महामंत्री विजय तिवारी द्वारा किया गया। विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र पंचायत अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी देवी ने अपने संबोधन ने कहा कि बेसिक शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है। इस परिवर्तन के लिए शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
मुख्य वक्ता प्रदीप सिंह चौहान द्वारा कहा गया कि ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष कार्य करते हुए शाला तक बच्चो को लाने का काम किया गया। ब्लाक के सभी शिक्षक बधाई के पात्र है। अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि संगठन के समर्पित शिक्षक,शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति उतना ही प्रयासरत रहता है जितना कि शिक्षकों के मान सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए।कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक अखिलेशकुमार,उस्मान अली, हरनारायण, अवधेश पाण्डेय, नजर मुहम्मद, कमालुद्दीन को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में ब्लाक इकाई कदौरा के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह द्वारा सभी उपस्थित शिक्षको एव आगन्तुको का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें विनयदीप तिवारी संयुक्त महामंत्री रविन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मोहन उपाध्यक्ष शिवेन्द्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष मनीष कुमार उपाध्यक्ष अशफाक अहमद संरक्षक का मनोयन जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन रमाकान्त त्रिपाठी द्वारा संघ व पद की शपक्ष दिलाकर की गयी। कार्यक्रम में विकास सिंह संगठन मंत्री एडेड संवर्ग अनुराधा चौधरी महिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पवन कुमार सोनी संगठन मंत्री छुन्ना प्रसाद संरक्षक , चंद्रपाल कार्यकारी अध्यक्ष, दिलीप कुमार कोषाध्यक्ष, सत्य प्रकाश उपाध्यक्ष, नीरज कुमार ब्लॉक आडीटर, सन्तोष जाटव व. उपाध्यक्ष अतुल कुमार, नवनीत निरंजन,अवधेश कुमार,अरविंद कुमार गौतम, मोहम्मद शमीम,मिस्टर सिंह,लोकेश कुमार,संजय कुमार, मोहम्मद रिजवानखान,करण सिंह, ज्ञानेंद्र मोहन सिंह,अमित यादव,संदीप कुमार,आकिब खलील,लोकेश कुमार दिनेश कुमार, अशफाक अहमद, राहुल कुमार, मनीष कुमार, राजेंद्र कुमार, अजय कुमार पांचाल, ज्ञानेश कुमार, रविकांत कसौधन,विमल कुमार वर्मा,सुनील कुमार राठौर, अरुण कुमार व्यास, हरगोविंद सिंह, शिवम गुप्ता, सोनाली वर्मा, मनीष कुमार, सुमन कुमार लक्ष्मण सिंह शमशाद बेगम,गीत देवी, शकुंतला देवी,आरती सिंह,अरविंद कुमार पांडे,संतोष कुमार गौर,कमालुद्दीन, उस्मान खान,कमलापति,जयवेंद्र पटेल,अवधेश कुमार गौतम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
फोटो परिचय-कार्यक्रम में मौजूद सेवानिवृत शिक्षक और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी।
फोटो परिचय-कार्यक्रम में मौजूद सेवानिवृत शिक्षक और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी।
Post a Comment