कालपी(जालौन)।मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सांसद का बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी मे नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया है।
उल्लेखनीय हो कि लखनऊ से चलकर सांसद नरेश उत्तम पटेल जनपद जालौन के पचोखरा गांव के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पूर्वाह्न 11 बजे कालपी के यमुना नदी के ब्रिज पहुचते ही नरेश उत्तम का समाजवादियों ने गगनभेदी नारो के साथ फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। सपा के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन पप्पू ,नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव , अमर सिंह चन्देल ,गुड्डू महेवा, कल्लू काशीखेड़ा, जैनुलाबदीन, उबैश पठान, राजकुमार बाल्मीक, जमील अंसारी, दीपू यादव, कपिल सभासद, दिनेश सभासद, लल्लू सभासद, आशुतोष सभासद, निजाम सभासद, रज्जु सभासद, अजहर बाबा, आशु अख्तर, सैफ अली, अजमत खान, अहसान, अमित यादव कोंच, बब्बू पाल, शैलेन्द्र श्रीवास, देशराज श्रीवास,आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहां के आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए सभी को मजबूती से तैयार रहना है।
फोटो परिचय-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते सपाई
Post a Comment