पूर्ति निरीक्षक ने पांच राशन की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

पूर्ति निरीक्षक ने पांच राशन की दुकानों का किया औचक निरीक्षण  
कालपी(जालौन)। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सरकारी खाद्यान्न वितरण की हकीकत को परखने के लिए पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में विभागीय टीम के द्वारा नगरीय क्षेत्र की पांच राशन की दुकानों औचक निरीक्षण कर कोटेदारों को सख्त निर्देश दिये।

  गुरुवार को पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने लिपिक सुवेंदु तिवारी के साथ नगरीय क्षेत्र की सरकारी उचित दर के डीलरों प्रधान सिंह, वीर सिंह, अशोक पुरवार, संदीप पुरवार, राजेंद्र नाथ शुक्ला की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा दुकानों में मौजूद कार्डधारकों से भी संवाद स्थापित किया गया। पूर्ति निरीक्षक ने दुकानों में मौजूद सरकारी गेहूं एवं चावल के स्टॉक का निरीक्षण करके अभिलेखों से सत्यापन किया गया। दुकानों में घूम-घूमकर कोटेदारों को निर्देश दिये कि परिसर में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए तथा राशन कार्डधारकों को गर्मी के मौसम में पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक दुकान खोलकर निर्धारित मात्रा में 3 किग्रा. गेहूं तथा 2 किग्रा. चावल के हिसाब से वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कोटेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पूर्ति निरीक्षक ने कार्डधारकों से संवाद स्थापित करके बताया कि इस महीने 11 तारीख से 20 तारीख तक सरकारी खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है इसलिए सभी लोग सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएं। 
फोटो परिचय- राशन की दुकान चैक करते पूर्ति निरीक्षक

Post a Comment

Previous Post Next Post