सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं ३१ शिकायतों में एक का निराकरण


माधौगढ (जालौन)। तहसील माधौगढ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता एवं उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में किया गया शिकायत कर्ता परमात्माशरण टीहर ने तालाब पर अतिक्रमण हटवाने की गुहार लगाई है।
अभिषेक पांडेय रामपुरा ने आम रास्ते पर अतिक्रमण होने का मुद्दा दर्ज कराया सुमन झां ने बताया कि वह विकलांग महिला है। उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला है। न ही किसी तरह की सर्वे की गई है। शिववीर डिकौली ने बिना बंटवारा के जमीन विक्रय की बात कही केश कुमार अजीतापुर ने खेत पर अवैध कब्जा का आरोप जडा शिवकुमार रामपुरा जागीर ने चकरोड और गूल विस्मार करने का आरोप विपक्षी पर जडा आनंदीलाल प्रजापति पचोखरा ने भाई पर पैसे लेने का आरोप जडा निर्मला कंजौसा ने आवास की मांग की है। विंद्रावन परधानी ने इजराय कराने की मांग की है। नारायणदास कमसेरा ने अवैधानिक विक्री का आरोप लगाया है। अतर सिंह हनुमंतपुरा ने भार मुक्त की बात कही हरी सिंह बरसेना ने मिलन केन्द्र और सामुदायिक भवन पर अतिक्रमण हटाए जाने का मामला दर्ज कराया महेश कुमार शहबाजपुर ने गूल विस्मार करने का मुद्दा दर्ज कराया बीरेन्द्र खितौली ने आवास की मांग की है । अनूप रेंढर ने मोक्षधाम कूडादान की जांच कराने का मामला दर्ज कराया अभय प्रताप सिंह रूपापुर ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने की बात कही है । कुल मिलाकर इकतीस शिकायती पत्रों का एक पिटारा सीडीओ को फरियादियों ने सौंपा इन शिकायतों में एक शिकायत का निराकरण हो गया है। सीडीओ ने अपने अधीनस्थों के पेंच कसते हुए साफ तौर पर निर्देशित किया है कि समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी समस्याओं का समाधान समयानुसार गुणवत्ता पूर्ण एवं स्पष्ट होना चाहिए इस मौके पर मानू लाल यादव बीडीओ नदीगांव गणेश वर्मा बीडीओ माधौगढ प्रशांत यादव बीडीओ रामपुरा नीलम सिंह थानाध्यक्ष रेंढर  मुक्तेश कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी रामौतार उपनिरीक्षक अमीर सिंह उपनिरीक्षक बृजेन्द्र त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह सहायक विकास अधिकारी मंसूर अली सदर लेखपाल शिवसागर अवस्थी सचिव सुरेन्द्र जेई चंद्रभान सिंह जेई कल्लू सिंह लेखपाल संघ महामंत्री संदीप सिंह राजावत लेखपाल संघ अध्यक्ष मनीष आर्या शशांक स्वर्णकार योगेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे हैं।
फोटो परिचय- फरियादियों की शिकायतों को सुनते सीडीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post