व्यापारी अपने व्यापार के अनुरूप जीएसटी रिटर्न फाइल करें: राज्य कर आयुक्त


कालपी(जालौन)। राज्य कर विभाग उरई खंड-3 के सहायक आयुक्त सुधीर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जीएसटी पंजीयन शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान व्यापारियों को अवगत कराया है कि सभी पंजीकृत व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर अपनी फर्म का जीएसटी पंजीयन संख्या का स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें।

नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में बैप्णों एजेंसी के परिसर में राज्य कर अधिकारी सुनील अग्रहरि की मौजूदगी में आयोजित शिविर में सहायक आयुक्त सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को समय-समय पर तमाम प्रकार के लाभ हासिल होते हैं। उन्होंने जागरुक करते हुए कहा कि जीएसटी में पंजीकरण करने से पंजीकृत व्यापारी को दुर्घटना बीमा लाभ भी मिलता है। उन्होंने समाधान योजना के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया। राज्य कर विभाग के अधिकारी सुनील कुमार ने राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग की हेल्प डेस्क की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि सभी व्यपारियों को मासिक तथा तिमाही जीएसटी रिटर्न के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने लेखा पुस्तकों से मिलान करते हुए रिटर्न को सही तरीके से फाइल करें। सभी व्यापारी अपने व्यापार के अनुरूप रिटर्न फाइल करें तथा निर्भीकता से व्यवसाय करें। इस मौके पर उमेश पुरवार, प्रभात गुप्ता, नफीस, राम गुप्ता, उदय नारायण, कल्लू, प्रवीण कुमार, आमिर, सुनील कुमार आदि व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फोटो परिचय- शिविर में जीएसटी के फायदे गिनाते अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post