कालपी(जालौन)। नगर में कबूतर उड़ान टूर्नामेंट का समापन समारोह में मुख्य अतिथि आसिफ कुरैशी की मौजूदगी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में कबूतर खिलाड़ी छोटू भाई सहित उपविजेताओं को शील्ड देकर उत्साह वर्धन किया।
नगर के मोहल्ला अदल सरांय में शहनूर मियां के हाते में आयोजित समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये समाजसेवी आसिफ कुरैशी ने कहा की खेल, प्रतियोगिताओं तथा टूर्नामेंटों के आयोजन से नागरिकों तथा खिलाड़ियों में आपसी भाईचारा तथा प्रेम बढ़ता है, साथ ही प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन में हम लोग पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इसके बाद उन्होंने कबूतर प्रेमियों तथा टूर्नामेंट में जीते हुये खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सम्मान से नवाजा। कबूतर टूर्नामेंट में दस कबूतर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।प्रतियोगिता में छोटू के कबूतरों ने लम्बे समय तक उड़ान भरने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर खिलाड़ी मुन्ना तथा अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रर्दशन किया। कबूतर उड़ान प्रतियोगिता में शहनूर मियां ने सरपरस्ती की।इस मौके पर हाफिज दिलशाद, अरशद खान, शाहिद अंसारी, सलीम खान, शाहिद उस्ताद,वसीम अंसारी, जाविद, रहीश खान, समीर, साहिल, इतंजार, मुन्ना, गुलज़ार आदि लोगो ने सहभागिता की।
फोटो परिचय-समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि तथा कबूतरबाज खिलाड़ी
Post a Comment