भारतीय वैश्य महासभा का गठन, समाज की एकता और सशक्तिकरण की नई पहल


कोंच(जालौन)। मुहल्ला जबाहर नगर स्थित चौधरी सतीश मयंक के आवास पर आयोजित एक ऐतिहासिक बैठक में ’भारतीय वैश्य महासभा’ के गठन की घोषणा की गई उक्त बैठक रवि प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में वैश्य समाज की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों को दूर करने के लिए एक संगठित मंच बनाने पर सहमति बनी विभिन्न वैश्य उपवर्गों को एक सूत्र में पिरोकर समाज को मजबूत करना एवं शादी-विवाह के माध्यम से रोटी-बेटी के संबंध बढ़ाने पर जोर दिया गया वैश्य समाज की जनसंख्या के अनुपात में लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकायों आदि में टिकटों की मांग करना संस्था किसी एक दल का समर्थन नहीं करेगी, बल्कि वैश्य प्रत्याशियों को चुनावी सहायता प्रदान करेगी 

 मेधावी छात्रों और सरकारी नौकरियों में सफल युवाओं को सम्मानित करना साथ ही, मिडिल क्लास वैश्य व्यापारियों की टैक्स संबंधित समस्याओं को उठाना वहीं बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बरिष्ठ पत्रकार-लोकतंत्र सेनानी चौ.वृजेन्द्र मयंक नगर अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, जिला प्रभारी संदीप अग्रवाल और जिला संरक्षक प्रभंजन गर्ग की नियुक्ति की गई। इस दौरान डा. संजीव प्रधान महासचिव, पंकज गुप्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता, पवन अग्रवाल, विकास गोयल, नरेंद्र मयंक, दिनेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल और पीयूष अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय-बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी  

Post a Comment

Previous Post Next Post