हर्ष फायरिंग में चार घायल, हालत गंभीर होने पर झांसी रिफर,मुकद्मा दर्ज

उरई(जालौन)। थाना सिरसाकलार के कस्वा नियामतपुर स्थित दृश्या गार्डन मे बीती रात शनिवार को ग्राम सिकरी रहमानपुर गांव निवासी महेंद्रपाल सिंह की बेटी की शादी थी. जिसकी बारात कानपुर देहात के थाना राजपुर के इंद्रपुरा गांव से जयबीर सिंह के लड़का की बारात न्यामतपुर के दृश्या गार्डन मंे आई थी टीका के समय डीजे के बजते समय हर्ष फायरिंग हो गई जिसमे चार लोगो को गोली लग गई है ।
  बारात में टीका चढ़ते समय ग्राम टिकरी थाना सिरसाकलार निवासी डैनी उर्फ़ कुशल प्रताप सिंह पुत्र  अजयप्रताप ने अपनी 12 बोर दोनाली बन्दूक से कई राउंड फायर किया तो उसी में एक कारतूस मिस हो गया तो उसी फंसे हुए कारतूस को निकालते समय अचानक चल गया जिससे रामशरण सिंह 50वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी इन्द्रपुरा,सोनेलाल 65वर्ष  पुत्र लालबिहारी निवासी सिकरी रहमानपुर और वीरेंद्र सिंह 60वर्ष पुत्र कुंदन सिंह निवासी ग्राम अनवा थाना राजपुर और एक अज्ञात ब्यक्ति को गोली लगने से सभी घायल हो गए जिन्हें रात में ही सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई ले जाया गया। जहाँ तीन की हालत गंभीर देखते हुए झाँसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है। जहाँ तीनो की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इस सम्बन्ध में ज़ब सिरसाकलार  इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह वैस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोली चलने की घटना घटी है जिसमें डैनी उर्फ़ कुशल प्रताप सिंह निवासी ग्राम टिकरी मुस्तकील के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 602/25=धारा118,/125/ख आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
फोटो परिचय-घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मी

Post a Comment

Previous Post Next Post