जालौन। तहसील जालौन में आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं दिलाने हेतु उपजिलाधिकारी जालौन द्वारा बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए। नगर क्षेत्र में सुदृढ़ पेयजल व्यवस्था और बिजली आपूर्ति हेतु समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
शांति व्यवस्था स्थापित करने और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्य योजना बना कर क्रियान्वयन हेतु संबंधित को अवगत कराया गया। बैठक में नायब तहसीलदार, जालौन, सहायक अभियंता विद्युत , प्रभारी निरीक्षक, थाना जालौन कोतवाली और अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जालौन ने प्रतिभाग किया । बैठक में नगर क्षेत्र में विद्युत , पेयजल और अतिक्रमण से संबंधी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विचार किया गया।
फोटो परिचय- अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम
Post a Comment