जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गुरूवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे आ रहा लकड़ी लदा ट्रक जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। वहीं मृतको के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है। जहां बुधवार की शाम झांसी से पाइप लादकर बुलंदशहर जा रहा ट्रक बुंदेलखंड एसक्प्रेसवे के किलोमीटर संख्या 188 के पास खराब हो गया था। ट्रक चालक ट्रक ठीक कराने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक ठीक नहीं हो सका। जिसके बाद लोकेंद्र निवासी परसौरा थाना गरौठा, रिशू निवासी नगेपुरा थाना कोंच व पाटू निवासी पटगवा थाना कटेरा जिला झांसी रात में ट्रक के आगे सो गए। देर रात झांसी की ओर से लकड़ी लादकर आ रहा ट्रक पाइप लदे खड़े ट्रक में जा घुसा। जिससे ट्रक आगे बढ़ गया और उसके आगे सो रहे तीनों लोगों पर ट्रक चढ़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरे ट्रक पर सवार विक्की निवासी बिहार, लोकेश निवासी ग्राम जमालपुर थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर भी घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान लोकेंद्र, रिशू व पाटू की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फोटो परिचय-हादसे के बाद का दृश्य।
Post a Comment