भ्रष्टाचार उजागर होने पर दो सचिवों पर हुई निलंबन की कार्यवाही


उरई (जालौन)। डकोर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मडोरा में संचालित गौशाला में गौ वंशो क़े भरण पोसड़ क़े धन पर डाका डालने और चारा भूषा का धन हड़पने वाले दो ग्राम पंचायत अधिकारियो क़ो निलंबित करते हुऐ प्रधानों क़े विरुद्ध 95 जी की कारवाही की गई है।   
    उल्लेखनीय है कि ब्लॉक डकोर की ग्राम पंचायत मडोरा में तैनात पूर्व सचिव अर्चना कुशवाहा  और ग्राम प्रधान क़े ऊपर 1लाख 59 हजार रुपए का शासकीय धन का गवन सिद्ध होने क़े बाद डी पी आर ओ ने निलंबन की कार्यवाई करते हुऐ प्रधान क़े विरुद्ध 95 जी की कार्यवाई की गई है। वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुऐ डी पी आर ओ राम अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इसी तरह महेवा की ग्राम पंचायत पाल में तैनात सचिव और प्रधान क़े विरुद्ध 13 लाख का गवन सिद्ध होने पर भी वही कार्यवाही करने क़े लिए जिला विकास अधिकारी क़ो डीपीआरओ ने पत्र लिखा है साथ हीं दौनो ग्राम पंचायतो क़े विरुद्ध 95 जी की कार्यवाई की गई है। साथ हीं उन्होंने बताया कि इसी तरह अभी 4 ग्राम पंचायतो में तैनात सचिवों क़े विरुद्ध भी कार्यवाही किए जाने की प्रक्रिया  चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post