0 सैनिकों ने किन्नर का सम्मान कर समाज में दिया संदेश
रामपुरा(जालौन)। आज रामपुरा में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के माधौगढ़ तहसील के पदाधिकारी नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर के टोमेटो सॉस के प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में किन्नर मोहनी और किन्नर सोनम के द्वारा फीता कटवा कर उनका सम्मान किया गया ।
पूर्व सैनिकों ने किन्नरौ का सम्मान कर समाज में संदेश दिया कि किन्नर भी हमारे समाज के एक अहम हिस्सा है। इस मौके पर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह के साथ, कैप्टन अखिलेश नगायच, कैप्टन संतोष रैकवार, कैप्टन छेदा सिंह, नायब सूबेदार दिनेश निगम नायब सूबेदार मुन्नालाल राठौर, नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे, जबर सिंह राजावत, अशोक कुमार विश्वकर्मा,राघवेंद्र सिंह सेंगर, श्याम सिंह भदोरिया, जेपी सेंगर, कमल सिंह राजावत, शत्रुघ्न सिंह, कमलेश चौबे, लेफ्टिनेंट रमाशंकर सिंह राठौर , रामशंकर निषाद, सहित तकरीबन डेढ़ सौ पूर्व सैनिक और ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- किन्नर सोनम से फीता कटवाते फौजी
Post a Comment