प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी पर गुलाबी गिरोह ने एसडीएम को दिया पत्र


कोंच(जालौन)। पुरुषार्थ महिला सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुलाबी गिरोह सेना ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित मामलों को तुरंत हल करने की मांग की गई संगठन ने आरोप लगाया कि गरीब महिलाओं के आवास आवेदनों को 3 वर्षों से अधिक समय से विभिन्न स्तरों पर जांच के नाम पर टाला जा रहा है। जिससे उनकी दुर्दशा बढ़ गई है। 3 वर्ष पूर्व भरे गए आवास फॉर्म की जांच अमीन, लेखपाल, कानूनगो और नगर पालिका द्वारा बार-बार की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ।  
शासन द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जाने के बाद पुरानी लिस्ट रद्द कर दी गई, जिससे गरीब महिलाओं को दोबारा खर्च करके कागजात जमा करने पड़े। आवास सूची तहसील कार्यालय में पड़ी है, जबकि बरसात का मौसम नजदीक आ रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन गरीबी का मजाक बना रहा है। यदि आवास देना नहीं है, तो फॉर्म क्यों भरवाए जा रहे हैं। बरसात से पहले पात्र लाभार्थियों की सूची शीघ्र भेजने और आवास निर्माण शुरू करने की गुहार लगाई वहींअधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पारदर्शिता की मांग की। इस दौरान अंजू शर्मा कमांडर, बबली देवी, जयंती देवी, पार्वती बहरा, रामकुमारी, रामबेटी, सिया रानी, माया भगवती, जानकी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने प्रशासन के समक्ष अपनी पीड़ा रखी। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों की सूची जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा वहीं। गुलाबी गिरोह ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में कार्यवाही नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगी उनका नारा है। हमारा घर, हमारा हक कृ अब और इंतजार नहीं।
फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन देती गुलाबी गिरोह की महिलाएं 

Post a Comment

Previous Post Next Post