जालौन। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे हार-जीत के खेल को बंद कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम गायर में सार्वजनिक स्थल पर हार जीत बाजी लगा रहे 8 लोगों को पकड़ा गया है जिनके पास से 52 हजार 700 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हार-जीत का खेल नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे समय से चल रहा है। कोतवाली पुलिस लगातार हार-जीत के खेल के खिलाफ छापामारी अभियान चला रही है। इससे एक ओर गुडवर्क होता है तो दूसरी तरफ पैसा भी पैदा होता है। जुआ खेल से बरामद रकम व वास्तविक रकम को लेकर हरबार चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है। लाखों का जुआ हजारों में तब्दील हो जाता है। बुधवार की रात करीब सवा 9 बजे पुलिस ने छापामारी कर पिपरमेंट के प्लांट के पास बगीचा में खेले जुआ के खेल पर छापामारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे 8 को घेराबंदी कर पकड़ लिया।पुलिस छापामारी के दौरान मालफड 48500 रुपए तथा जामा तलाशी के दौरान 4200 रुपए के साथ मोबाइल फोन, ताश की गड्डी बरामद हुए है।पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे रामलला पुत्र श्यामसुन्दर, सन्दीप पटेल पुत्र कौशल किशोर, महेश पुत्र तुलाराम, महेन्द्र पटेल पुत्र लालजी निवासीगण ग्राम गायर तथा महेन्द्र पटेल पुत्र गुलाब सिंह, हेमन्त कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासीगण ग्राम कुंवरपुरा व नातीराजा पुत्र कैलाश नारायण निवासी ग्राम वीरपुरा, लक्ष्मण सिंह पाल पुत्र माताप्रसाद निवासी ग्राम खर्रा को पकड़ है।पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई पूरी की हैं। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम गायर में जुआ पर छापामारी की गयी थी। जुआ खेलते 8 लोगों को पकड़ा गया है जिनके पास से 52700 रुपए बरामद हुए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है।
फोटो परिचय- कोतवाली में पुलिस हिरासत में जुआरी
Post a Comment