चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई 6 लोगों की मौत


0 बहराइच का डॉक्टर परिवार सहित बेंगलुरु जा रहा था
 0 एन एच 27 पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पास हुआ दर्दनाक हादसा 
उरई (जालौन)बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार चालक को अचानक झपकी आ गई। जिससे कार डिवाइडर से टकराते हुई सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कार द्वार पांच लोगों की मौके पर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के समीप बहराइच से बेंगलुरु जा रहे कार चालक को अचानक झपकी आ गई। झपकी आने से कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराती हुई सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में कार चालक बृजेश पुत्र शिव प्रसाद, प्रीति पत्नी ब्रजेश, संगीता पत्नी अंकित, सिद्दीका पुत्री अंकित, अत्ताशय पुत्र बृजेश की मौत हो गई। बाद में अस्पताल ले जाते समय डॉक्टर बृजेश की पुत्री मानवी की भी मौत हो गई
वहीं हादसे में अंकित पुत्र चिंता राम, मानवी पुत्री बृजेश, और मंदा पुत्री जमुना प्रसाद घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोग मोतीपुर, जिला बहराइच के निवासी थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहीं कार में फंसे शवों को कटर से काटकर बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post