अरविंद सिंह सेंगर को जिले की और राजकुमार वर्मा को मिली उरई शहर की कमान


0 आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस ने क्षत्रिय प्रतिनिधित्व को सौंपी जिले की कमान 
0 पूर्व में गुर्जर समाज से बद्री सिंह और कुलदीप सिंह गुर्जर रह चुके हैं जिलाध्यक्ष 
0 अरविंद सिंह सेंगर के जिलाध्यक्ष बनने से क्षत्रिय समाज का बढ़ेगा रुझान 
उरई(जालौन)। देश की सबसे पुरानी और आजादी के बाद से ही देश की राजनीति में अहम भूमिका रखने वाली कांग्रेस ने हाल ही में जिले की कमान क्षत्रिय समाज के अरविंद सिंह सेंगर के हाथ सौंप दी है यह पहला मौका है जब जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर क्षत्रिय समाज को मौका मिला है।

         पिछले कुछ दिनों से जिला अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार ताजपोशी किसके सर पर होगी इन्हीं अटकलो पर गत दिवस उस समय विराम लग गया जब अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई इस सूची में जिले के नवनियुक्त कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के तौर पर अरविंद सिंह सेंगर का नाम शामिल रहा बहरहाल नाम की घोषणा होने के साथ ही यहां जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर आजादी से अब तक ऐसा मौका पहली बार आया है जब क्षत्रिय समाज के किसी नेता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है बताते चलें कि जिले में कांग्रेस की राजनीति में अरविंद सिंह सेंगर एक ऐसा चर्चित नाम रहा जिसे लंबे अंतराल की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई कॉलेज के समय से ही राजनीति के मैदान में सक्रिय हुए अरविंद सिंह सिंगर दो दशक पूर्व उस वक्त बेहद सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपने पिता अर्जुन सिंह जो कि पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे उनके नाम से अर्जुन सेना का गठन किया और युवाओं का नेतृत्व कर अर्जुन सेवा संगठन को जिले भर में खासी पहचान दिला दी जन समस्याओं के निराकरण को लेकर अपने अस्तित्व में आई अर्जुन सेना उस दौरान एक प्रभावशाली संगठन की पहचान बना रहा था लिहाजा उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली यही नहीं क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष रहते हुए भी उनकी भूमिका प्रभावशाली रही  हालांकि बीच का एक दौर ऐसा रहा जब उन्होंने लोकतांत्रिक कांग्रेस के जिला स्तरीय पदाधिकारी रहकर भी कार्य किया 90 के दशक में क्षत्रिय समाज से श्री प्रकाश सरसेला को जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी तो मिली थी लेकिन कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पद पर अब तक के इतिहास में पहली बार ही क्षत्रिय समाज के अरविंद सिंह सेंगर को यह जिम्मेदारी हासिल हो सकी है। बात अन्य समाज के प्रतिनिधित्व की करें तो बताते चलें कि ब्राह्मण समाज से विनोद चतुर्वेदी को लंबे समय तक यह जिम्मेदारी मिली हालांकि ब्राह्मण समाज से अन्य कई लोगों को भी जिले की कमान संभालने का अवसर मिला।  दलित समाज से चौधरी श्याम सुंदर तथा गुर्जर समाज से पूर्व विधायक बद्री सिंह गुर्जर और कुलदीप सिंह गुर्जर बंगरा के नाम शामिल है फिलहाल इस बार कांग्रेस के हाई कमान नेतृत्व ने जिले की कांग्रेस की कमान अरविंद सिंह सेंगर के हाथों में सौंप कर क्षत्रिय समाज को कांग्रेस के जनाधार में जोड़ने की दिशा में पहल की है अब देखना यह है कि आने वाले समय में कांग्रेस को इसका कितना क्या फायदा मिलता है। और अरविंद सेंगर कांग्रेस को जिले में कहां तक संजीवनी दे पाते हैं। 
फोटो परिचय-नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते कांग्रेसी  

Post a Comment

Previous Post Next Post