बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक सड़क किनारे रक्त रंजित अवस्था में मिला ग्रामीण


जालौन। सहाव गांव के नजदीक घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया। पुलिस व्यक्ति के साथ हुई घटना का कारण जानने का प्रयास कर रही है। 
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव के आगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निकला है। इसी एक्सप्रेस वे के नजदीक सड़क किनारे रविवार की सुबह एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जब वहां निकल रहे लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा तो मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हुआ और उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाल अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को गर्दन पर धारदार चीज के निशान मिले। जिससे गर्दन का कुछ भाग कट गया था। पूछतांछ में उसने बताया कि उसका नाम सुनील दोहरे (35) दत्तक पुत्र होतीलाल निवासी ग्राम सहाव का है। पुलिस ने घायल को तत्काल सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने घटना की जानकारी ली। नायब तहसीलदार गौरव कुमार व इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे ने सीएचसी पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए। उधर, गांव के लोगों ने बताया कि सुनील शराबी किस्म का ब्यक्ति है मजदूरी कर भरण पोषण करता था। लगभग दो माह से सुनील घर पर अकेला रह रहा था। उसने करीब दो माह पहले अपनी पत्नी पूनम एवं मासूम बच्चियों को घर से निकाल दिया था तब से पत्नी पूनम मासूम बच्चियों साथ अपने मायके में है। शनिवार की सुबह भी घर से निकला था उसका गांव के ही अमोल से उसका झगड़ा हुआ था। बाद में वह रक्त रंजित अवस्था में सड़क किनारे मिला। इस संदर्भ में कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था। जिसे उच्च संस्थान रेफर किया गया है। गर्दन पर किसी धारदार चीज के कट का निशान है। हालांकि घटना को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।
फोटो परिचय-घायल सुनील दोहरे

Post a Comment

Previous Post Next Post