तीन गांवों में नवनिर्मित सड़कों का भव्य लोकार्पण किया विधायक ने



कोंच।  क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीण अंचल में तीन नई बनीं सड़कों का लोकार्पण किया। इन सड़कों के बनने में पांच करोड़ से भी ज्यादा की लागत आई है।

विधायक मूलचंद्र निरंजन ने सोमवार को तीन गांवों में तीन नवनिर्मित सड़कों का भव्य लोकार्पण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किए गए लोकार्पण के बाद विधायक ने क्षेत्र वासियों से कहा, केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार विकास के नए नए आयाम गढ़ रहीं हैं। ऐसा कोई इलाका नहीं रहेगा जो आवागमन की दृष्टि से दुर्गम रह जाए। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है, खासतौर पर सड़कों के मामले में ऐसा कोई गांव नहीं रह जाएगा जहां सड़क न बने। उन्होंने सरकारी योजनाओं के बाबत विस्तार से बताते हुए लोगों से इनका लाभ लेने का आह्वान किया। इससे पूर्व उन्होंने सींगपुरा से ऐवरा 2100 मीटर सड़क लागत 1 करोड़ 58 लाख, चटसारी से ऊंचागांव 2 किमी सड़क लागत 1 करोड़ 70 लाख तथा बोहरा से पांड़ोरी ढाई किमी सड़क लागत 1 करोड़ 93 लाख का लोकार्पण किया। इस दौरान सींगपुरा प्रधान आमोद उदैनिया, उदयवीर सिंह, विनोद व्यास, हरिमोहन, राजीव प्रधान पचीपुरा, संजू पटेल, छुन्ना, राजपाल सिंह, राजकुमार, आत्मादास पुजारी, गिरवर सिंह कौरव, मुनीम सिंह कौरव, लवकुश कटारे, राकेश तिवारी, राममिलन गुर्जर, रमेश वर्मा, अशोक कुदैया, पुष्कल बुंदेला, इंद्रजीत पाल, ब्रजबिहारी पाल, दिनेश गुप्ता सलैया, धर्मेंद्र कौरव, प्रमोद झा, गौरी चबोर, विवेक पटेल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post