राम नवमीं एवं रामजबारे आयोजन समिति ने ज्ञापन सौंपा एसडीएम को


कोंच(जालौन)। आगामी राम नवमीं शोभा यात्रा एवं राम जबारे आयोजनों को लेकर श्री राम नवमी शोभा यात्रा एवं श्री राम जबारे आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार पवन पटेल को सौंपते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा राम नवमी शोभा यात्रा का आयोजन ध्वनि यंत्रों सहित किया जाएगा जो 28 मार्च 2025 को 6 अप्रैल 2025 तक बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे जिनमें 28 मार्च को श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा 30 मार्च 2025 को राम जबारे बोए जाएंगे 6 अप्रैल 2025 को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी इस अवसर पर विश्व हुन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह आशुतोष रावत अर्जुन वैद्य सौरभ पुरबार सोनू बाजपेयी सभाषद दंगल यादव रामराजा पटेल नरेश कुशवाहा वासु आदि रामभक्त मौजूद रहे।

फोटो परिचय-तहसीलदार को ज्ञापन देते हिन्दू संगठन के पदाधिकारी 

Post a Comment

Previous Post Next Post