कार से टक्कर के बाद युवक को बंधक बनाकर मारपीट, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत



उरई,(जालौन)। रेढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम खकसीस निवासी लोकेन्द्र सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि वह चार मार्च की शाम करीब साढ़े छह बजे कार से जालौन से अपने गांव खकसीस जा रहा था। बंगरा मार्ग पर सुढ़ार के पास आगे बाइक सवार कुछ युवक जालौन की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सुढ़ार के पास बाइक सवार युवकों ने गलत साइड से आकर कार में टक्कर मार दी और सड़क पर गिर गये।

 इसके बाद युवकों ने गांव में फोन कर दिया। जब तक वह छिरिया सलेमपुर पहुचंते तब तक इन लोगों ने अपने साथियों के साथ सड़क पर ट्रैक्टर लगाकर रास्ता बंद कर दी। उन्होंने जबरन कार रोककर गाली-गलौज करते हुए उसे कार से उतार लिया और जाति सूचक गालियां दी। पीड़ित का आरोप है कि ये लोग उन्हें एक घर में ले गए जहां बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसे धमकी देकर छोड़ा गया। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post