श्रीमद्भागवत कथा व द्वितीय नौ कुंडीय सीताराम यज्ञ का शुभारंभ


जालौन। सिद्धेश्वर धाम दक्षिणेश्वर हनुमानजी मंदिर चुर्खीबाल बंबा के पास आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा व द्वितीय नौ कुंडीय श्रीसीताराम यज्ञ का गुरुवार से शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन नगर में भव्य व विशाल बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़ व श्रीराम के गीतों से नगर भक्ति रस में डूब नजर आया। 

      नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल स्थित सिद्धेश्वर धाम दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में दूसरा नौ कुंडीय श्रीसीताराम महायज्ञ के साथ रामलीला महोत्सव व श्रीमद्भागवत कथा का साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन द्वारिकाधीश मंदिर से भव्य व विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा छोटी माता मंदिर से होकर पानी की टंकी के सामने से नगर के प्रमुख मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची । बैंड बाजा पर बज रहे भजनों की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। तो भक्त महिलाएं सिर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सराबोर होकर आगे बढ़ रही थी। भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली बैंड-बाजे व डीजे में बज रहे भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा के साथ परीक्षित बिटोली देवी व बलराम चौहान  अपने सिर पर श्रीमद्भागवत गीता महाग्रंथ को धारण किए थे। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम दरबार समेत भगवान के विभिन्न रुपों की झांकी के साथ कथा व्यास आचार्य  प्रदीप तिवारी चल रहे थे। इस मौके पर महंत दयामुनि महाराज, यज्ञाचार्य राघवेंद्र समाधिया, कर्णवीर निरंजन, राजप्रकाश शास्त्री, हेमंत पटेल, मनीष, रामनरेश, विनीत, इंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे। शोभायात्रा में सम्मिलित भक्तों के लिए समाजसेवियों द्वारा जगह जगह चाय, पानी, जूस की व्यवस्था की गयी थी।
फोटो परिचय- कलश व शोभायात्र

Post a Comment

Previous Post Next Post