0 अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार तथा मंत्री पद पर त्रिकोणीय मुकाबला
कालपी(जालौन)। शुक्रवार को होने वाले अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के वार्षिक चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के द्वारा वकीलो को अपने-अपने पाले में लाने के लिये सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।
मालूम हो कि अधिवक्ता एसोसिएशन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद की लिये अमर सिंह निषाद तथा शीतला शरण के बीच सीधा मुकाबला है। वही महामंत्री पद पर रवि नारायण शुक्ला, राजेश कुमार यादव, हरिकृष्ण दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। संयुक्त मंत्री के पद पर शिव सिंह तथा रिंकू कुशवाहा के बीच, कोषाध्यक्ष पद पर अमर सिंह व अशोक कुमार के बीच चुनाव मुकाबला दिलचस्प बन गया है। मालूम हो कि अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अमर सिंह निषाद पहले भी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि शीतला शरण श्रीवास्तव पहली बार अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतरे।.इसी प्रकार महामंत्री पद के उम्मीदवार राजेश कुमार यादव भी एक बार मंत्री पद पर चुने जा चुके हैं। लेकिन दूसरी बार भी में ताल ठोक कर मैदान में उतरे है। चुनाव को अपनी तरफ मोड़ने के लिए पूर्व अध्यक्षों का भी सहारा लिया जा रहा है।मतदान के चार दिन शेष रह गए हैं। इसलिए तहसील परिसर में जगह-जगह वकीलों के बीच में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई प्रत्याशी घर-घर जा करके मतदाताओं को प्रभावित करने में लगे हुए हैं। मालूम हो कि बार एसोसिएशन कालपी के 113 सदस्य आगामी 7 मार्च को मतदान में हिस्सा लेंगे
इनसेट-
कई पदों के उम्मीदवार निर्विरोध हुए निर्वाचित
अधिवक्ताओं के द्वारा विभिन्न पदों के लिये 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोती सिंह यादव तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरुण प्रताप सिंह का ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। दोनों पदों पर उक्त अधिवक्ता निर्विरोध निर्वाचित हो गये है।
इसके अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी 2 सदस्यों के पद लिए मनोज दीक्षित व इस्लाम अहमद तथा 3 कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिये अजयपाल एडवोकेट,.राम कुमार सोनकर, हिरमेन्द कुमार के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गये।इस दृष्टिकोण से वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों के लिये उक्त अधिवक्ताओं का निर्विरोध चुना जाना तय है।
फोटो परिचय- चुनाव पर चर्चा करते अधिवक्ता
Post a Comment