जबरन खेत,जमीन कब्जा करने वाले भूमाफिया को भेजें जेल: डीएम


0सम्पूर्ण समाधान दिवस में 49 शिकायतें, 6 का मौके पर निस्तारण
0नए मीटिंग हॉल का डीएम ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
0सबसे ज्यादा राजस्व,उसके बाद बिजली विभाग की शिकायतें
0नए मीटिंग हॉल का डीएम ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
माधौगढ़(जालौन)। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व एसपी डा. दुर्गेश कुमार सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ,जिसमें 49 जन शिकायतें आई। जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण हुआ,जबकि 6 का कुछ घण्टों में निस्तारण होने की संभावना है। हमेशा की तरह जिलाधिकारी ने गुणवत्ता पूर्ण शिकायत निस्तारण के लिए जोर देने की बात दोहराई। वह बात अलग है कि राजस्व,बिजली और पुलिस से पीड़ित आम जन को सटीक न्याय हो,यह जरूरी नहीं।
एसडीएम पेशकार शेलेन्द्र सिंह के ऊपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं लेकिन उसकी आज तक जांच नहीं हो सकी। जबकि शिकायतों पर जिलाधिकारी उसके खि़लाफ़ कार्यवाही कर चुके हैं,लेकिन उसे एम मौका देकर अभयदान दिया जा चुका है। रुदवाली के गोविन्द पुत्र गोकुल प्रसाद ने कुरा बंटवारे में पेशकार के खि़लाफ़ 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। अन्य शिकायतों में जिला योजना समिति के सदस्य सभासद अरविंद सिंह सेंगर ने नगर पंचायत में लाखों रुपये के डस्टबिन स्टोर में रखे होने का मामला उठाया,जिस पर डीएम ने ईओ को फटकार लगाते हुए एसडीएम की मौजूदगी में वितरण कराने को कहा। मनरेगा लोकपाल के उत्पीड़न की शिकायतों पर भी डीएम का सख्त रुख दिखा। उन्होंने मनरेगा की शिकायतें भी ज्यादा आने को कहा और मनरेगा लोकपाल की भी शिकायतें आने पर डीसी मनरेगा को जांच के लिए कहा। हरिओम पुत्र उमेशचंद बंगरा द्वारा जबरन भूमि पर कब्जा की शिकायत पर डीएम ने भूमाफिआओं को चिन्हित कर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। रामेन्द्र दीक्षित कैलोर ने लेखपाल पर पिता की मृत्यु के उपरांत पिता की जगह भाई को मृतक बना दिये जाने की शिकायत की। अरुण भदौरिया ने फर्जी डॉक्टरों के खि़लाफ़ शिकायत की। तहसील दिवस में एसपी डा. दुर्गेश कुमार सिंह,एसडीएम मनोज कुमार सिंह,तहसीलदार भुवनेंद्र कुमार,मंसूर ख़ान,कोतवाल ब्रजेश बहादुर सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
इनसेट
पेशकार शैलेन्द्र कुमार के खि़लाफ़ कई शिकायतें
एसडीएम न्यायालय में पेशकार शैलेन्द्र कुमार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हैं। प्रत्येक वाद में पेशकार की संदिग्ध भूमिका रहती है,जिसके कारण आये दिन शिकायतें होती है। इसी के चलते डीएम ने न्यायिक कार्यों में लापरवाही के चलते निलंबित करने की कार्यवाही की थी लेकिन अभयदान मिलने से बच गए,पर शिकायतें लगातार हैं।
इंसेट-- 
बिजली विभाग को भी लिया निशाने पर
लगातार शिकायतें मिलने पर डीएम ने जब बिजली विभागसार्वजनिक रूप से पुकारा कि विद्युत विभाग शिकायत न. आठ तो विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए,वह बात अलग है कि बिजली विभाग के कारण उपभोक्ताओं की जान अटक जाती है। 
इंसेट-- 
किसानों को डीएम ने किए उपकरण वितरित
लॉटरी में निकले 6 कृषि उपहारों को डीएम राजेश कुमार पांडेय ने किसानों को दिए। पावर ट्रैलर किसान महेन्द्र पुत्र पान सिंह सुल्तानपुरा को सोलर पावर पैक सयंत्र दो किसानों कोमल पुत्र मलखान निवासी रामपुरा व भैरव सिंह पुत्र मंगल सिंह सुल्तानपुर को पम्पिंग सेट कृष्णकुमार सिहारी को टीबी 43 इंच कुलदीप अकबरपुरा को जबकि मिक्सर ग्राइंडर का उपहार रामदास दीक्षित मिझौना को मिला।
फोटो परिचय-संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम एसपी 

Post a Comment

Previous Post Next Post