पुलिस बूथ तथा प्वाइंटों का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण


कालपी(जालौन)। जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार की दोपहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने अलग-अलग पुलिस बूथों तथा पुलिस के प्वाइंटों का औचक निरीक्षण किया तथा ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों को प्रभावी निर्देश दिए गये। 

  मंगलवार की दोपहर को एसडीएम तथा सीओ नगर के भीड़भाड़ वाले मुन्ना फुल पावर चौराहा में पहुंचे तथा पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण किया। एवं पुलिस प्वाइंटों तथा बूथों में मौजूद कर्मचारियों की ड्यूटी चेक की। उन्होंने ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया के ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से की जाये। तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए सतर्कता बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही न करने के प्रभावी निर्देश दिया इसी क्रम में अधिकारियों के द्वारा कालपी नगर तथा तथा जोल्हूपुर मोड़ में भी पुलिस प्वाइंटों का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों की चेकिंग से पुलिस कर्मचारियों में ड्यूटी में सतर्कता आ गई है। 
फोटो परिचय-पुलिस प्वाइंटों का चेकिंग करते एसडीएम तथा सीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post