(स्नेहलता रायपुरिया की रिपोर्ट)
भोपाल(मध्यप्रदेश)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर शासकीय मौलाना आज़ाद केंद्रीय पुस्तकालय(सेंट्रल लाइब्रेरी ) भोपाल में निःशुल्क ओपन डाक टिकट प्रदर्शनी का अयोजन किया गया l इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से महिला स्वतंत्रता सेनानी से संबंधित डाक टिकटों की प्रदर्शनी की गई l
इस अवसर पर डाक टिकट संग्राहक एवं विशेषज्ञ डी.आर.मंडल अवधपुरी,भोपाल निवासी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अगंतुको को विभिन डाक टिकटो के इतिहास एवं उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया l
इस प्रदर्शनी में पुस्तकालय के 200 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया l इस अवसर पर पुस्तकालय की क्षेत्रीय ग्रन्थपाल श्रीमती रत्ना बाधवानी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे l अंत में पुस्तकालय की क्षेत्रीय ग्रन्थपाल ने पुस्तकालय की छात्राओं का सम्मान करके उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l महिलाओं का सम्मान करते हुए बताया कि एक महिला ही समाज को सशक्त बनाती हैं और बदलाव की मिसाल कायम करती हैं l
'नारी तू नारायणी' – यह सिर्फ एक वाक्य नहीं, बल्कि हर महिला की शक्ति, समर्पण और योगदान का प्रतीक है l महिला दिवस 2025 उन सभी अद्भुत महिलाओं के सम्मान का दिन है जो प्रेरणा देती हैं, समाज को सशक्त बनाती हैं और बदलाव की मिसाल कायम करती हैं l हमें याद दिलाता है कि लैंगिक समानता को पाने के लिए प्रयासों को और तेज़ करने की आवश्यकता है l
Post a Comment