विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन ने शिव मूर्ति स्थापना पर टेका अपना माथा


रामपुरा(जालौन)। अस्पताल प्रांगण में शिव प्रतिमा की  स्थापना को लेकर नगरवासियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के अस्पताल में आने वाले मरीजों में भी दौड़ी खुशी की लहर, विधायक माधोगढ़ मूलचंद निरंजन ने शिव मूर्ति स्थापना पर आकर  टेका अपना माथा ।

   अस्पताल प्रांगण में पूजा-अर्चना करने के लिए कोई भी मंदिर नहीं है  मृदु भाषी चिकित्सा अधीक्षक एमबीबीएस डॉ. प्रदीप कुमार राजपूत व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती डॉ.शिप्रा राजपूत ने मंदिर का निर्माण करा कर समस्त स्टाफ के सहयोग से मंदिर बनवाकर एवं मंदिर में शिव मूर्ति की स्थापना करवा कर आजीवन के लिए अपनी रामपुरा अस्पताल में छाप छोड़ दी हैं इस मंदिर का नाम भी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रदीप कुमार राजपूत ने बड़े सूझबूझ कर मनकामेश्वर नाम दिया ।
चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंदिर की मूर्ति की स्थापना अकेले कराना संभव नहीं था  इस मूर्ति स्थापना का श्रेय हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डॉ. अरुण जादौन, डॉ. निशांत लाहोरिया,  डॉ धर्मेंद्र आर्य मनोज कुमार फार्मासिस्ट, अखिलेश पाल, सुशील कुमार गुप्ता, विनय चतुर्वेदी, शिव कुमार, गोविंद सिंह राणा, केदार सिंह सेंगर, नवीन कुमार, चंद्रेश राठौर, यशवीर सिंह, मीरा विश्वकर्मा, मोहित तिवारी, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, संदीप, बृज नरेश , लाल सिंह, राहुल, जीशान, शिव प्रताप, जीतू, उदल, एवं समस्त आशाओं आदि स्टाफ का सहयोग रहा।  चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार राजपूत ने तहे दिल से समस्त स्टाफ के साथ नगर वासियों को शिव मूर्ति मनकामेश्वर स्थापना का कार्य पूर्ण कराने हेतु सबको धन्यवाद दिया है ।
फोटो परिचय- मंदिर में पूजा-अर्चना करते विधायक माधोगढ़ मूलचंद निरंजन

Post a Comment

Previous Post Next Post