गौशाला के निरीक्षण में गंदगी देखकर भड़के एसडीएम


कालपी(जालौन)।. मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान इटौरा गौशाला का उपजिलाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तथा कमियां देखकर जिम्मेदारों को सुधारने के आवश्यक निर्देश दिये।
  निरीक्षण के दौरान इटौरा गौशाला में एसडीएम सुशील कुमार सिंह को गायों के लिए भूसा व चौखर का स्टाक मिला। उन्होंने निर्देश दिया कि गायों को हरा चारा की व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। उपजिलाधिकारी ने शुद्ध पानी की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान को गौशाला में गौवंशो के पुख्ता इंतजाम करने के लिये छाया करने के निर्देश दिये। परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिये। गौशाला में 175 गौवंश उपलब्ध पाये गये। एसडीएम ने कहा कि गौवंशो के रखरखाव में किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए।
फोटो परिचय- इटौरा गौशाला का निरीक्षण करते एसडीएम

Post a Comment

Previous Post Next Post