एक दर्जन ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की संयुक्त टीम ने


उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के क्रम में  ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ निरन्तर कार्यावाही जारी दिनांक 02.03.2025 के रात्रि में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी के साथ राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथमदल जालौन, खनिज इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार राम  एवं डकोर पुलिस के साथ 12 ट्रक जिसमें 01 ट्रक गिटटी 11 ट्रक मौरंग के ओवरलोड़ के साथ बिना प्रपत्र के पाये जाने पर थाना-डकोर मेे निरूद्व किया गया तथा 02 ट्रैक्टर औ0क्षे0 चौकी में निरूद्व किये गये।
इसी प्रकार सुशील कुमार उपजिलाधिकारी कालपी के साथ सुरेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय दल जालौन, अवधेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कालपी, यात्रीकर अधिकारी विनय पाण्डेय एवं उमेश कुमार खनिज विभाग के साथ  01 मौरंग भरा ट्रक बिना प्रपत्र के मण्डी समिति कालपी में  निरूद्व किया गया एवं 03 ट्रक मौरंग ओवरलोड़ में कदौरा मण्डी में निरूद्व किये गये।
फोटो परिचय- पकड़े गये वाहनों के साथ अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post