जुमा की नमाज़ व होली के पर्व पर रही शांति उप जिलाधिकारी - मनोज कुमार सिंह


माधौगढ़(जालौन)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में बनी मस्जिदों का गुरुवार को उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह ने संयुक्त रूप से  तहसील के अंतर्गत ग्राम अजीतापुर, अब्दुल्लापुर,गोहन, ईंटों  रामपुरा, पचोखरा आदि गाँव का भ्रमण किया गय था मुस्लिम समुदाय के लोगो से रमजान की जुमा को लेकर बातचीत कर जुमा की नमाज़ की जानकारी ली गई थी तथा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक अदा करने की अपील की थी स मुस्लिम समुदाय के लोगो को उच्चअधिकारियो के दिशानिर्देश  की जानकारी देते हुए सही समय पर    नमाज़ अदा करने को अपील की गई थी। मुस्लिम समुदाय समाज के संभ्रांत मौलानाओ ने उच्च अधिकारियों की अपील को स्वीकार करते हुए  तथा उप जिला अधिकारी मनोज कुमार को शांतिपूर्ण उचित समय पर नमाज अदा करने का आश्वासन दिया था। 


इन्सेट-
शराब की दुकानों का निरीक्षण कर दी सख्त चेतावनी 
 होली त्योहार के मद्देनजर  उपजिलाधिकारी मनोज कुमार क्षेत्राधिकारी राम सिंह नगर में चल रही शराब की दुकानों पर छापेमारी की। गई थी उन्होंने नगर में शराब की दुकान का औचक निरीक्षण भी  किया। था निरीक्षण के दौरान उप जिलाअधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से शासन प्रशासन व उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार 13 मार्च की रात 10 बजे से 14 मार्च की शाम 5 बजे तक सभी प्रकार की शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी थी।
फोटो परिचय- उपजिलाधिकारी मनोजकुमार,क्षेत्राधिकारी रामसिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post