पुलिस ने नगदी के अलावा चोरी के वाहन के साथ पकड़ा शातिर चोर को


--- पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने किया खुलासा 
उरई(जालौन)। कदौरा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से नगदी के अलावा चोरी के वाहन बरामद किए गए। मामले का खुलासा एसपी ने किया।
एसपी डॉ.दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि 26 जनवरी को कदौरा कस्बा निवासी ब्रह्म कुमारी शिवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि चोरों ने आश्रम में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन्होंने कदौरा पुलिस को खुलासे के लिए लगाया था। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहादतपुर गांव से आगे पीली कोठी बंबा के पास से शातिर चोर कदौरा थाना क्षेत्र के छोटी भेड़ी गांव निवासी बैनी प्रसाद कुशवाहा को पकड़ लिया। उसके पास से एक चोरी की टीवीएस मोपेड, एक ट्रैक्टर, व आश्रम से चोरी किए गए एक चांदी का ग्लास,दो कटोरी, एक चम्मच, दो जोड़ी पायल, बच्चों की हाय, कंगन, दो लाख 75 हजार पांच सौ रुपये बरामद किए। पूछताछ में उसने बताया कि सवा महीनें पहले कदौरा के कजड़ डेरा के पीछे आश्रम से रुपये व बर्तन चोरी किए थे। चालीस दिन पहले भोगनीपुर से आगे एक भट्टे से उसने ट्रैक्टर चोरी किया था। जिसे वह हमीरपुर आदि स्थानों पर चलाता रहा। इसके बाद वह ट्रैक्टर शहादतपुर रोगी गांव के आगे मजार वाली रास्ता में खड़ा करके उसकी बैटरी निकालकर हमीरपुर भाग गया था। जहां उसने बैटरी बेंच दी थी। 27 फरवरी को प्रयागराज कुंभ मेले से मोपेड चोरी कर वह भाग आया था। उसे बेचने के लिए जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पकड़े गए शातिर चोर के विरुद्ध सम्बन्धित कारवाई कर चालान किया गया है।
फोटो परिचय- पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर 

Post a Comment

Previous Post Next Post