मनरेगा में खेल-सैकड़ों की हाजिरी सिर्फ 10-12 श्रमिकों की ही फोटो
कदौरा(जालौन)। कदौरा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा में हाजिरी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। बानगी के तौर पर ग्राम पंचायत कठपुरवा में 182 श्रमिकों की हाजिरी के लिए 10-12 श्रमिकों की ही फोटो दर्शाकर काम का मस्टर रोल अपलोड कर दिया गया है।
ऐसा ही कई अन्य ग्राम पंचायतों में मामला ऑनलाइन पकड़ में आया है। स्थानीय स्तर पर पूरे मामले की जांच की मांग उठने लगी है। हालत यह है कि काम पिता करें और फोटो बेटे की अपलोड हो रही है। महिलाओं के नाम में पुरुषों की हाजिरी वाली फोटो दर्शाई जा रही है। यह हाजिरी ऑनलाइन में रोजगार सेवक या महिला मेट करते है। गांवों के लोगों ने बताया कि हाजिरी में जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। एक ही फोटो कई मस्टर रोल में अपलोड कर दी जा रही हैं।
इस समय ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में जोर शोर से नाला खुदाई,समतलीकरण,सहित अन्य काम चल रहा है। इसमें फर्जीवाड़ा भी चल रहा है। कठपुरवा ग्राम पंचायत में 5 मार्च को 182 महिला व पुरुषों की हाजिरी पोर्टल पर अपलोड की गई,लेकिन पोर्टल पर फोटो एक ही अपलोड कर कई मस्टर रोल में काम दिखा दिया गया है। जो फोटो पोर्टल पर अपलोड की गई है वो सर्दियों के मौसम की है,ताज्जुब यह है कि 5 मार्च से 8 मार्च तक अपलोड की गई फोटो एक ही है। अधिकारियों ने निगरानी नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदारों की मिलीभगत बड़े स्तर पर है। उपायुक्त श्रम-रोजगार रामेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि इस तरह मामला है तो कड़ी कार्यवाही होगी,दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। शासन द्वारा संचालित योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इनसेट -
एनएमएमएस पर फोटो से फोटो खींचकर की जा रही अपलोड
पारदर्शी व्यवस्था में जिम्मेदार मनमानी और सरकारी व्यवस्था में सेंध लगाने से चूक नहीं रहे हैं। ग्राम पंचायत कठपुरवा में श्रमिकों की जो फोटो अपलोड की गई है,उनके पास न तो फावड़ा है न डलिया है और न ही अन्य उपकरण,फिर भी जिम्मेदारों ने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) पर फर्जी फोटो अपलोड कर काम करते दर्शा दिया। मनरेगा के वेब पोर्टल और मॉनिटरिंग सिस्टम पर जो फोटो अपलोड की गई है। ग्रामीणों के मुताबिक फोटो किसी अन्य स्थान की है,और काफी पुरानी है। वर्तमान में कोई कार्य महीनों से नहीं हुआ है। वहीं अपलोड की गई फोटो प्रारंभिक जांच में फोटो से फोटो खींचकर अपलोड किए जाने की पुष्टि हुई। क्लस्टर प्रभारी,एपीओ,बीडीओ कितने संजीदगी से निगरानी कर रहे है। यह स्पष्ट नजर आ रहा है।
फोटो परिचय - एनएमएमएस के स्क्रीन शॉट।
Post a Comment