सिरसाकलार थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस को मिली बड़ी सफलता


 0 जमालपुर में चोरी की घटना के अभियुक्त को माल सहित किया गिरफ्तार,
कुठौंद(जालौन)। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्रा अधिकारी जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई के कुशल मार्गदर्शन में तथा सिरसा कलार थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव वैस के कुशल नेतृत्व में सिरसा कलार थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त राघवेंद्र सिंह पुत्र श्री कृष्णा निवासी ग्राम जमलापुर थाना सिरसा कला भिटारी बंबा पर खड़ा है और वह कहीं भाग जाने की फिराक में है


 मुखबिर की सूचना के आधार पर सिरसा कलार थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गिरफ्तार अभियुक्त राघवेंद्र सिंह की तलाशी लेने पर उसके पास से चांदी की एक हाफ पेटी तथा चांदी की गुच्छी तथा एक जोड़ी टूटी हुई चांदी की तोड़िया तथा एक सोने की नाक की बाली बरामद हुई है गिरफ्तार अभियुक्त राघवेंद्र सिंह पर थाना सिरसा कलार में अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 54 / 2024 धारा 379/ 411 भादवी तथा मुकदमा अपराध संख्या 59 /2024 धारा 3/25 ए एक्ट तथा मुकदमा अपराध संख्या 34 /2025 धारा 305,क,  331/4, 317/2 बी एन एस पंजीकृत है गिरफ्तार करने वाली टीम मुख्य रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस,उप निरीक्षक सुभाष चंद्र,उपरीक्षक रूपेंद्र पाल सिंह,कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल विपिन राजपूत, चालक अंकित कुमार ने गिरफ्तार किया।
फोटो परिचय- गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी देते प्रभारी निरीक्षक

Post a Comment

Previous Post Next Post