सम्पूर्ण समाधान दिवस में गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा डीएम ने


कालपी(जालौन)। शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कालपी तहसील के सभागार मेंसम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पिछली शिकायतो के निस्तारण की समीक्षा की। 

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें अधिशासी अभियंता विद्युत-द्वितीय, बी०ओ० कदौरा, मत्स्य अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी,अधिशासी अभियंता जल निगम(शहरी), चकबंदी अधिकारी, रोजगार अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक डूडा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता आर०ई०एस० अनुपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण के साथ एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।
आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 43 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे-2024 के अन्तर्गत सर्वेक्षण-2024 के सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों से आज ही सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी योजना वंचित न रहने पाए।
पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षो को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी व बिना किसी के भेदभाव के किया जाए। 
समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनडी शर्मा, , परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीडीओ प्रशांत तिवारी,उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी,  नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, नीलमणि सिंह, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, खंड विकास अधिकारी महेवा एसके मिश्रा, कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, आटा, कदौरा, चुर्खी थानेदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- समाधान दिवस में शिकायतो का निस्तारण करते डीएम,एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post