0 भाजपा द्वारा प्रदत्त दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करुंगा- अशोक राठौर’
0 शिक्षक/स्नातक, व्यापारी, किसान एवं उपेक्षित वर्ग का हित सर्वाेपरि- अशोक राठौर
उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल जालौन के पदाधिकारियों ने कानपुर- बुन्देलखण्ड क्षेत्र से शिक्षक प्रकोष्ठ से सह संयोजक बनाए गए वरिष्ठ शिक्षक एवं व्यापारी नेता अशोक राठौर का उनके आवास पर पहुंच कर नवीन दायित्व के लिए बधाई देते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री वरिष्ठ नेता दिलीप सेठ ने कहा कि अशोक कुमार राठौर की समाज में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका रही है इसलिए हम लोगों का उनके साथ सदैव सहयोग रहेगा। इस मौके पर अशोक राठौर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पार्टी द्वारा प्रदत्त दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए शिक्षक/स्नातक, व्यापारी, किसान एवं ऐसे समस्त वर्ग की सेवा हमारी प्राथमिकता में है जो किसी भी क्षेत्र में उपेक्षित हैं।
इस अवसर पर डा. दिलीप सेठ, डा. उमाशंकर सोनी, हरिओम बाजपेई, अवनीश चन्द्र द्विवेद्वी (बब्बुल महाराज), अनुराग श्रीवास्तव दाऊ, लक्ष्मण दास बावानी, रवीन्द्र नीखरा, सभासद राजू सरदार, अजय कुमार सिंह, पुरुषोत्तम दास (घण्टी), श्याम जी सोनी, कमलेश झा कुदारी, शिवम प्रजापति (शिब्बू), अलीम सर, दिलीप श्रीवास्तव, दीपक दीक्षित, अवनीश तिवारी, सौरभ सोहाने सहित लगभग आधा सैकड़ा व्यापारी गण सम्मिलित रहे।
फोटो परिचय- अशोक राठौर का स्वागत करते व्यापारी गण
Post a Comment