कोंच(जालौन)। नगर में संचालित शैक्षणिक संस्था एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा चार से लेकर कक्षा आठ तक के छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए जिनमें लाइटिंग मॉडल भी शामिल था। कक्षा 8 की छात्रा वैष्णवी पटेल सौम्या अग्रवाल इशिता अग्रवाल मिश्रा और जानवी पटसारिया ने अपने मॉडल्स के जरिए विज्ञान के प्रति अपनी समझ और रुचि को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रभाकांत ने बताया कि यह आयोजन छात्रों के लिए एक बेहतरीन मंच था जहां उन्होंने अपनी कला और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैंनॉश दौरान इस कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता बाबू जी, राहुल गुप्ता, ज्योति गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, अमित व्यास, राहुल यादव, सजन अग्रवाल, वर्षा राठौर और मानसी सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों ने न केवल विज्ञान के प्रति अपनी रुचि दिखाई बल्कि अपनी कलात्मक प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। यह आयोजन स्कूल के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ।
फोटो परिचय- मॉडल्स के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन करते छात्र
Post a Comment