मजदूरों के हक से न करें हेराफेरी, बरना कार्यवाही होगी


 
कालपी (जालौन)। शनिवार को महेवा ब्लाक में डीसी मनरेगा की अध्यक्षता में मनरेगा संबंधी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत से जुडे़ लोगों को तय मानकों के अनुसार कार्य किए जाने की नसीहत दी गई। 

विदित हो कि शासन ने गांव के कामगारों का पलायन न हो इसको लेकर उन्हें स्थानीय स्तर पर काम देने के लिए मनरेगा योजना लागू की गई थी जिसमें जरूरतमंद को 100 दिनों की गारंटी का भी प्राविधान है हालांकि यह कई विभागांे मंे लागू है लेकिन इस मद में सबसे ज्यादा कार्य ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत द्वारा ही कराया जाता है हालांकि गड़बड़ी की शिकायतों के चलते इसके संचालन को अब पूरी तरह आनलाईन कर दिया गया है जिससे अब गड़बड़ी की गुंजाइश न के बराबर रह गयी है। जानकारों की माने तो 1 अप्रैल से इस योजना मंे और बदलाव होने जा रहे हैं इसी के चलते शनिवार को डीसी मनरेगा हरेन्द्र सिंह ने महेवा ब्लाक के सभागार में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व पंचायत मित्रों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हांेने सभी जिम्मेदारांे को नसीहत देते हुए कहा कि मनरेगा का कार्य गाईड लाईन के अनुसार ही किया जाए जिससे मजदूरों का हक न मरे। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की तो कार्यवाही तय है। इस मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा ने भी पंचायतों से जुडे़ लोगों को मनरेगा मंे किसी भी तरह की गड़बड़ी न करने की नसीहत दी कहा अगर गड़बड़ी की शिकायत मिली तो समस्या हो जाएगी जिसका खामियाजा भी भोगना पडेगा। कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत हरेन्द्र सिंह सेंगर ने प्रयागराज कुंभ से आए त्रिवेणी के जल का भी वितरण किया।
फोटो परिचय---
बैठक को संबोधित करते डीसी मनरेगा व खंड विकास अधिकारी महेवा।

Post a Comment

Previous Post Next Post