स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का किया गया टीकाकरण


कोंच(जालौन)। विश्व स्वस्थ्य संगठन पूरे देश में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और आंगनवाड़ियों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख करते हुए उन्हें श्रेणियों में बांटा जा रहा है जिससे उन्हें बेहतर सुविधा दी जा सके इसी को लेकर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर दिन बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र पडरी की टीम ने बच्चों का टीकाकरण किया और ए एन एम उमेश कुमारी की देखरेख में बच्चों का बजन लिया गया जिसमें बच्चों की लम्बाई व ऊंचाई के हिसाब से सेम मेम श्रेणी देखी गयी और लाल पीला एवं हरा श्रेणी में अंकित किया गया वहीं गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण करते हुए वजन लिया गया 


इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा रानी सचान ने बोलते हुए कहा कि इस मौसम में कई प्रकार की बीमारी हो रही इस लिए बच्चों को साफ पानी पीने दें और बाहर से आयी हुई चीजें जैसे सब्जियां फल आदि धुलकर रखें  इस अवसर पर  सहायिका गंगा देवी सहित  आशा   आरती अहिरवार गांव की महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
फोटो परिचय- पडरी आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का टीकाकरण करती टीम

Post a Comment

Previous Post Next Post