रुद्रपुरा में चोरों ने एक साथ तीन घरों को बनाया निशाना


माधौगढ़(जालौन)। कोतवाली के अंतर्गत रुद्रपुरा गांव में चोरों ने फुर्सत में तीन घरों को निशाना बनाया। एक घर में उन्होंने नगदी, सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए तो वही दो अन्य घरों में भी घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस चोरी की इस वारदात का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है। वह बात अलग है कि रूद्रपुरा गांव में इसके पहले कई चोरियां हुई है,जिन्हें आज तक खोला नहीं जा सका।
माधौगढ़ थाना के रुद्रपुरा गांव में चोरों ने चतुर सिंह पुत्र दीप सिंह के घर के पीछे बनी लैट्रिन से चढ़कर छत के रास्ते घर में पहुंचकर नगदी,सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। बक्सों आदि के ताला काटकर घटना को अंजाम दिया गया पति-पत्नी सो रहे थे,तभी चोरों ने इत्मीनान से वारदात की। इसके बाद चोर छत-छत के रास्ते रविन्द्र पुत्र उदयवीर के घर पहुंचे,जहां उन्होंने चांदी के सिक्कों को निशाना बनाया। इसके बाद चोरों ने दुर्गा पुत्र कल्लू के घर में भी चोरी का प्रयास  किया। लेकिन सभी सामान बिखेरने के बाद उन्हें कीमती सामान नहीं मिला। तो मौका देखकर भाग गए। सुबह परिजनों की नींद खुली तो चोरी वारदात का एहसास हुआ। तभी गांव में एक साथ तीन जगह चोरी होने की बात फैल गयी। मौके पर पुलिस ने जांच करते हुए,जल्द चोरी का खुलासा करने को कहा है। रुद्रपुरा गांव में हर साल चोरी की घटनाएं होती हैं। और एक साथ कई घरों को निशाना बनाया जाता है। फिलहाल  उक्त बात करने पर जांच कर  कोतवाल ने चोरी की घटना को अति शीघ्र खुलासा करने की बात कही है। 
फोटो परिचय- बक्शे का टूटा पड़ा ताला, बिखरा सामान 

Post a Comment

Previous Post Next Post