बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों किया हमला, मुकदमा दर्ज


रामपुरा(जालौन)। 33 केवी रामपुरा के जेई सुमित सनोरिया द्वारा मंगलवार को दोपहर के समय अपने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरा कला में बिजली की बकाया बसूली व बिजली चोरी के संबंध में चौकिंग करने गये हुए थे। तभी ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

  मंगलवार को रामपुरा 33केवी बिजली विभाग के जेई सुमित सनोरिया द्वारा रामपुरा बिजली  घर के कर्मचारियों के साथ ग्राम फतेहपुरा कला पहुँचकर गाँव मे बिजली चोरी करते हुए कई ग्रामीणों को पकड़ा। जिसकी वीडियोग्राफी विभाग के लाइनमैनों द्वारा की गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जेई को कार सहित गाँव मे रोक लिया तथा बत्तमीजी करते हुए जेई की कार की चाबी निकालकर कर में रखे सरकारी दस्तावेजों को फ़ाड़कर जेई व कर्मचारियों की मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों को भी गाँव मे ही बंधक बना लिया। जिसके बाद जेई ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बिजली विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों से छुड़वाया। थाने आकर बिजली विभाग के जेई सुमित सनोरिया ने ग्राम फतेहपुरा कला के निवासी राजेश त्रिपाठी पुत्र ईश्वरीदायल, दिनेश त्रिपाठी उर्फ कल्लू, दीपक व 50 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। जेई ने ग्रामीणों द्वारा की गई अभद्रता की वीडियोग्राफी भी पुलिस को दिखाई। थाना प्रभारी संजीव कटियार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।
फोटो परिचय- जेई सुमित सनोरिया 

Post a Comment

Previous Post Next Post