कालपी(जालौन)। शुक्रवार को यमुना नदी में प्रस्तावित बालू खनन को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी के अधिकारियों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन संपन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी के तत्वावधान में तहसील सभाकक्ष में आयोजित पर्यावरणीय लोक सुनवाई के बारे में उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिला जालौन की कालपी तहसील की यमुना नदी के तटवर्ती ग्राम सिमरा शेखपुर दिवारा स्थित गाटा संख्या 117/1 खंड संख्या 2 के प्रस्तावित खनन क्षेत्र में क्षेत्रफल 10.0 हेक्टेयर क्षमता 1,60.000घ न मीटर/ प्रतिवर्ष के लिए खनिज बालू/ मौरंग 5 वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त खनन परियोजना के प्रस्ताव पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिल्ली की अधिसूचना के तहत सुनवाई की गई। पर्यावरणीय सुनवाई परियोजना प्रस्तावक मां वैष्णो एसोसिएट सोनभद्र पार्टनर उर्मिला सिंह व संगीता सिंह निवासी ओवरा जिला सोनभद्र के पक्ष में प्रस्तावित खनन क्षेत्र के लिए लोक सुनवाई की गई। जिला खनिज अधिकारी जीपी दत्ता तथा पर्यावरण तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जिम्मेदार तथा ग्रामीण मौजूद रहे। पर्यावरणीय परामर्श के तौर पर एनवायरमेंटल रिसर्च एंड एनालिसिस संस्था के सदस्यों की मौजूदगी रही।
फोटो परिचय- पर्यावरणीय लोक सुनवाई में मौजूद अधिकारी
Post a Comment