0होली के त्योहार पर हुड़दंग व अराजक तत्व फैलाने वालों की खैर नहीं: क्षेत्राधिकारी रामसिंह
माधौगढ़(जालौन)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में बनी मस्जिदों का गुरुवार को उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह ने संयुक्त रूप से तहसील के अंतर्गत ग्राम अजीतापुर, अब्दुल्लापुर,गोहन, ईंटों रामपुरा, पचोखरा आदि गाँव का भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय के लोगो से रमजान की जुमा को लेकर बातचीत कर जुमा की नमाज़ की जानकारी ली, तथा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक अदा करने की अपील की तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो को उच्चअधिकारीओ के दिशानिर्देश की जानकारी देते हुए सही समय लगभग दोपहर के 02ः30 बजे नवाज़ अदा करने को कहा। मुस्लिम समुदाय समाज के संभ्रांत मौलानाओ ने उच्च अधिकारियों की अपील को स्वीकार करते हुए शांतिपूर्ण उचित समय पर नवाज अदा करने का आश्वासन दिया।
एसडीएम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर दी सख्त चेतावनी
-------------
होली त्योहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नगर में चल रही शराब की दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने नगर में शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारीने स्टॉक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। इसके अलावा शराब की दुकानों में किसी भी प्रकार नकली शराब एवं दूषित ना बेची जाय ठेकों पर सीसीटीवी कैमरे पूर्ण रूप से दूरस्थ रखने के निर्देश दिए साथ ही दुकानों को निश्चित समय तक खोलने व मानक के अनुरूप तय मूल्य पर ही शराब बिक्री की चेतावनी भी दी। होली के उल्लास और उत्साह को सुरक्षित बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से शासन प्रशासन व उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार 13 मार्च की रात 10रू00 बजे से 14 मार्च की शाम 5रू00 बजे तक सभी प्रकार की शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी गई , इस दौरान देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी मॉडल शॉप, पूरी तरह बंद रहेगी आगामी आदेश अनुसार तक ठेका धारक शराब ठेके बंद रखने का पालन करेंगे।
होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए अन्यथा होगी कानूनी कार्यवाही क्षेत्राधिकार राम सिंह
होली त्योहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नगर में चल रही शराब की दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने नगर में शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारीने स्टॉक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। इसके अलावा शराब की दुकानों में किसी भी प्रकार नकली शराब एवं दूषित ना बेची जाय ठेकों पर सीसीटीवी कैमरे पूर्ण रूप से दूरस्थ रखने के निर्देश दिए साथ ही दुकानों को निश्चित समय तक खोलने व मानक के अनुरूप तय मूल्य पर ही शराब बिक्री की चेतावनी भी दी। होली के उल्लास और उत्साह को सुरक्षित बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से शासन प्रशासन व उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार 13 मार्च की रात 10रू00 बजे से 14 मार्च की शाम 5रू00 बजे तक सभी प्रकार की शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी गई , इस दौरान देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी मॉडल शॉप, पूरी तरह बंद रहेगी आगामी आदेश अनुसार तक ठेका धारक शराब ठेके बंद रखने का पालन करेंगे।
होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए अन्यथा होगी कानूनी कार्यवाही क्षेत्राधिकार राम सिंह
-----------------------
क्षेत्राधिकार राम सिंह अपील के साथ कड़ी चेतावनी दी है दुकानदारों से अगर किसी भी प्रकार की कोई भी अभद्रता करता है होली के त्योहार पर हुड़दंग मचाता रमजान की जुमा को लेकर अराजक तत्व फैलाता तो उस पर कानूनी कार्रवाई आवश्यक सुनिश्चित की जाएगी क्षेत्राधिकार द्वारा अपील की गई है महज को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम जाति धर्म के विरोध कोई टीका टिप्पणी न करें होली का त्यौहार एक पावन त्यौहार है जिसको शांतिपूर्ण मिलजुलकर मनाने की अपील की फुट मार्च में एसडीएम मनोज कुमार सिंह क्षेत्राधिकार राम सिंह पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
फोटो परिचय-
जानकारी देते उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह संयुक्त क्षेत्राधिकार राम सिंह
क्षेत्राधिकार राम सिंह अपील के साथ कड़ी चेतावनी दी है दुकानदारों से अगर किसी भी प्रकार की कोई भी अभद्रता करता है होली के त्योहार पर हुड़दंग मचाता रमजान की जुमा को लेकर अराजक तत्व फैलाता तो उस पर कानूनी कार्रवाई आवश्यक सुनिश्चित की जाएगी क्षेत्राधिकार द्वारा अपील की गई है महज को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम जाति धर्म के विरोध कोई टीका टिप्पणी न करें होली का त्यौहार एक पावन त्यौहार है जिसको शांतिपूर्ण मिलजुलकर मनाने की अपील की फुट मार्च में एसडीएम मनोज कुमार सिंह क्षेत्राधिकार राम सिंह पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
फोटो परिचय-
जानकारी देते उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह संयुक्त क्षेत्राधिकार राम सिंह
Post a Comment