0 रिक्रूटों के आवासीय व्यवस्था, क्लासरूम, स्नानागार, शौचालय आदि का निरीक्षण कर दिये निर्देश
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के लिए रिजर्व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों के व्यवस्थापन तथा ट्रेनिंग की व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आज पुलिस अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के लिए रिजर्व पुलिस लाइन उरई का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिक्रूटो के आवासीय व्यवस्था, क्लासरूम, स्नानागार, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा आरटीसी बैरक में गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखे व बल्ब लगवाने, तख्त और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु बताया गया साथ ही पर्याप्त संख्या में शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था उच्च सफाई के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रस्तावित आरक्षियों के प्रशिक्षण के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की कमियों की पूर्ति कर सही ढंग से व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। रिजर्व पुलिस लाइन उरई में जेटीसी प्रशिक्षण हेतु 432 रिक्रूट पुरुष आरक्षी एवं 108 रिक्रूट महिला आरक्षी शामिल होंगे तथा रिजर्व पुलिस लाइन उऱई में आरटीसी प्रशिक्षण हेतु 400 पुरूष रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।
निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पारस नाथ चौधरी , आरटीसी प्रभारी नागेन्द्र पाठक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- रिजर्व पुलिस लाइन उरई का निरीक्षण करते एसपी
Post a Comment