पीसीएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत


कालपी(जालौन)। सहकारिता क्षेत्र की प्रमुख संस्था उत्तर प्रदेश पीसीएफके क्रांति उपाध्यक्ष राम शंकर जायसवाल का उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण संघ के निदेशक डॉक्टर प्रवीण सिंह यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सहकारिता की मजबूती के लिए आवाहन किया। 

गुरुवार को भाजपा कालपी कार्यालय में पी सी एफ उपाध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल का आगमन हुआ। तभी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण संघ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन की अगुवाई में नारे लगाते फूल मालाओं को पहना कर स्वागत किया। भाजपा के नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह यादव, अरविंद सिंह राठौड़ संजय सविता, उदय प्रताप सिंह राठौड़, मयंक श्रीवास हर्षित खन्ना मंटू बिश्नोई अतुल सिंह चौहान सभासद धर्मेंद्र पाल सभासद, सुन्नी तिवारी, अवधेश तिवारी,उमाशंकर निषाद पूर्व प्रधान आदि कार्यकर्ता तथा समर्थक मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश 
पीसीएफ के उपाध्यक्ष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सहकारी संस्थाओं के द्वारा अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी सहकारिता के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अपील की है। 
फोटो परिचय- उत्तर प्रदेश पीसीएफ के उपाध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post