अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 34 में विशेष अभियान चलाया





 
स्वच्छ और सुंदर दिखेगा हमारा बार्ड, संकल्प हमारा सहयोग आपका- सभासद श्रीमती विमला देवी
 उरई(जालौन)/उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता विशेष अभियान चला नगर पालिका परिषद उरई के द्वारा स्वच्छ और सुंदर उरई के संकल्प के साथ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील के नेतृत्व में आला अधिकारियों के साथ 150 सफाई कर्मीओं के साथ पालिका परिक्षेत्र के 34/ वार्ड में  विशेष सफाई अभियान के तहत गर्मियों में संक्रमित बीमारियां न पानपने पाए दिशा निर्देशित किया नगर के मुख्य मार्ग से लेकर बस्तियां तक  कूड़ा घर झांकर खरपतवार किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए नगर की आम जनमानस हमारा परिवार है उनके स्वास्थ्य के साथ साफ सफाई की चिंता की सफाई नायकों को दिशा निर्देश करते हुए कहा कि किसी भी हाल में अपने-अपने वार्डों में गंदगी ना मिले घर परिवारों में जाकर अवगत कराना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने वार्ड को सुंदर बनाना है घरों का निकला हुआ कचरा सूखा और गीला दोनों नगर पालिका परिषद के द्वारा चल रही कूड़ा गाड़ियों मे ही डालें इधर-उधर ना फेक इसके लिए अपील भी की

 सफाई निरीक्षक ओम प्रकाश चौधरी अपनी अपील में कहा दुधारू पशुओं को अपने घर में बांधकर रखे जिससे कि फैले हुये गंदगी कचरे को प्लास्टिक पॉलिथीन खाने से बच सके गोसेवा परम कर्तव्य के साथ स्वस्थ और सुंदर दिखे नगर बस्तियों में आवारा फालतू घूमते हुए जानवरों के लिए नगर पालिका परिषद एवं पार्षद सभासद बंधुओ से संपर्क करें जिससे कि उनकी समय पर उपचार एवं सेवा कार्य हो सके नगर पालिका पर क्षेत्र में गौशालाओं की भी प्रबंध उचित व्यवस्था है वार्ड सभासद श्रीमती विमला देवी माताजी अभिषेक राम एडवोकेट ने भी हाथ जोड़कर जनता जनार्दन से अपील की है हमारा संकल्प आपका सहयोग हमारा स्वच्छ वार्ड सुंदर वार्ड वार्ड नंबर 8 अजनारी रोड नया रामनगर सफाई नायक जितेंद्र बाल्मिक उर्फ बबलू ने अपील में कहा कि स्वच्छता हमारा संकल्प के साथ वार्ड स्वच्छ परिवार स्वस्थ सैकड़ो की संख्या में बाबू अधिकारी जनता जनार्दन उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post