अ.भा उद्योग व्यापार मंडल ने कोतवाल से मुलाकात कर बतायीं समस्याएं’


कोंच(जालौन)।  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय से सप्रेम भेंट कर अपनी समस्याओं को रखा जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया है कि कोई भी समस्या हो मुझसे तुरंत संपर्क करे उन्होंने यह भी कहा कि में भी एक व्यापारी हूं इस लिए व्यापारियों का दर्द समझता हूं वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक को माला पहनाकर व साल उड़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया

 इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभंजन सर्राफ गल्ला मंडी अध्यक्ष दिनेश खिल्ली वाले अध्यक्ष संदीप अग्रवाल कल्लू कनकने विनय अग्रवाल विकास धनोरा वाले भारत विकास परिषद की नगर अध्यक्ष बब्बू राजा नरी रामबाबू निरंजन मुकेश अग्रवाल दीपू चौधरी रामू धनोरा वाले सोनू अग्रवाल महेंद्र यादव डिम्पल अग्रवाल शैलेंद्र सर्राफ विनय बुहारे वाले विनीत सोनी मनीष चौधरी नितेश अग्रवाल आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय से भेंट करते व्यापारी

Post a Comment

Previous Post Next Post