माहे रमजान को लेकर तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा सोसायटी ने एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

माहे रमजान को लेकर तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा सोसायटी ने एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
कोंच(जालौन)। मुकद्दस माहे रमजानुल मुबारक दो मार्च 2025 से शुरू हो रहा हैं। जो 31 मार्च 3025 तक चलेगा नगर की 20 मस्जिदों के अलाबा कई जगहों पर नमाज़े तराबीह व इफ्तार का एहतमाम किया गया है। इसी को लेकर एक 4 सूत्रीय ज्ञापन माननीया राज्यपाल-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम से उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा सोसायटी की जानिब से सौंपा गया।

 जिसमें मांग की कि विद्युुत आपूर्ति 24 घण्टे दी जाए विशेष कर सेहरी  के वक्त सुबह चार बजे से 6 बजे तक व इफ्तार के शाम पांच बजे से लेकर रात 10 बजे तक विधुत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए इस समय विल्कुल कटौती न की जाए व पानी आपूर्ति की सप्लाई भी इसी समय की जाए वहीं मस्जिदों मदरसों के आसपास साफ सफाई चूना आदि की व्यवस्था एवं  प्रतिबंधित जानबरों पर रोक के साथ साथ अलबिदा की छुट्टी जो कि वतर्मान में निरस्त है। उसे पुनः बहाल किया जाए इस मौके पर ज्ञापन देने बालो में तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी नायब सदर हाफिज साबिर बरकाती खजांची मोहम्मद उमर अशफ़ाक़ उल्ला खान बल्लू शमसुद्दीन मंसूरी सभासद अशफ़ाक़ ग़ौरी हाजी सेठ नासिर नन्नू कुरैशी काजी फहीम उद्दीन सैफ उल्ला खान बटी  आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन देते मुस्लिम समाज के लोग 

Post a Comment

Previous Post Next Post