महिला मरीज की कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन किया चिकित्सकों ने


उरई(जालौन)। राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन उरई के प्रधानाचार्य डा. अरविन्द त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में सर्जरी विभाग में एक महिला मरीज जो कि कैंसर से पीड़ित थी। उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।मरीज गुड्डी देवी उम्र-45 वर्ष निवासी-कुशमरा, जिला जालौन पिछले सात महीनों से दाहिनी छाती में गांठ होने से परेशान थी, जिसके उपचार हेतु वह 17 दिसम्बर 2024 को चिकित्सा महाविद्यालय में आयी थी, जिन्हें उपचार भर्ती किया गया तथा उनकी जांचे भी करायी गयी, जिसमें एफएनएसी रिपोर्ट में छाती का कैंसर पाया गया। जिस पर चिकित्सकों के द्वारा आपरेशन की सलाह दी गयी तथा मरीज की सहमति के उपरान्त सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के द्वारा उनका सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया तथा ऑपरेशन उपरान्त चिकित्सकों ने उन्हें स्वस्थ घोषित किया एवं उन्हें अपनी देख-रेख में वार्ड में भर्ती रखा। 

इसके उपरान्त मरीज को 24 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया।उक्त मरीज का उपचार विभागाध्यक्ष-सह-आचार्य सर्जरी विभाग डा. निशान्त सक्सेना, डा. आदर्श डांडे सहायक आचार्य, पीजीजेआर डा. रेनू, डा. राहुल एवं निश्चेतना विभाग से डा. अरूण अहिरवार सह-आचार्य, डा. अनिल कुमार सहायक आचार्य तथा नर्सिंग स्टाफ श्रीमती राजपूतानी,ं श्रीमती मनीषा एवं अन्य के द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रशान्त निरंजन के द्वारा सर्जरी विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मियों को बधाई दी।
फोटो परिचय- डाक्टरों के साथ कैंसर पीड़ित महिला

Post a Comment

Previous Post Next Post