उरईजालौन)। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम पर मजदूरों के हक और अधिकार के लिए एक्टू ने बाहर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ मजदूरों के हक अधिकार को नरेंद्र मोदी तुझको देना होगा देना होगा फर्जी एनकाउंटर राज की सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी कुंभ में नागरिकों की मौतों पर मोदी योगी जवाब दो मजदूरों को 1000 मजदूरी दो मजदूरी दो मजदूरी दो मनरेगा में पूरे वर्ष काम दो काम दो कम दो मनरेगा को खेती से जोड़ दो जोड़ दो काम के अधिकार को मौलिक अधिकारों में जोड़ दो जैसे जोरदार नारे लगाता हुआ जुलूस ताल नारेबाजी की और ताल कटोरा की सभा में सम्मिलित हुआ किया
श्रमिक विरोधी केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का विरोध करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि देश में 44 श्रम कानून और 8 घंटे काम का अधिकार ही नहीं बल्कि 6 घंटे काम के अधिकार पर मजदूर करेगा एलान-ए-जंग आगे रामप्यारे हाल में 25 एवं 26 फरवरी कोएक्टू राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वसम्मत से 228 की राष्ट्रीय पार्षद चुनी गई फिर से राष्ट्रीय महासचिव कामरेड राजीव ढिंमरी को सर्व सम्मत से चुना गया इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड बी शंकरन राष्ट्रीयउपाध्यक्ष कामरेड विजय बहादुर सिंह को चुना गया राष्ट्रीय परिषद में ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस का राष्ट्रीय पार्षद कामरेड अनिल वर्मा शकील जैदी कामरेड राणा प्रताप सिंह कामरेड डॉक्टर राजेश सिंह कामरेड राम सिंह चौधरी कामरेड राजभर कामरेड कमला गौतम कामरेड संतोष कामरेड देवानंद इत्यादि 15 लोगों को उत्तर प्रदेश से सम्मत से चुना गया।
फोटो परिचय- प्रदर्शन करते एक्टू कार्यकर्ता
फोटो परिचय- प्रदर्शन करते एक्टू कार्यकर्ता
Post a Comment